Niwai: महिला सुरक्षा के लिए एक नई पहल, हुआ सुरक्षा सखी समिति का गठन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1117157

Niwai: महिला सुरक्षा के लिए एक नई पहल, हुआ सुरक्षा सखी समिति का गठन

पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा ने महिलाओं से कहा कि आपके क्षेत्र और आसपास में कहीं महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट और फब्तियां कसने वालों पर नजर रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें. 

महिला सुरक्षा के लिए एक नई पहल

Niwai: महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सुरक्षा सखी समिति का गठन किया गया. सुरक्षा सखी योजना का रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. 

यह भी पढ़ें- Niwai: एक दिवसीय खाद्य पदार्थ लाइसेंस नवीनीकरण शिविर का हुआ आयोजन

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा ने सुरक्षा सखियों को महिला अत्याचार, उत्पीड़न, महिला हिंसा, विभिन्न सोशल नेटवर्क के जरिए महिलाओं को फंसाने सहित अन्य अपराधों के बारे में विस्तार जानकारी दी और सभी सुरक्षा सखियों को महिला अत्याचार और छेड़छाड़ का विरोध करने और तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए बताया. 

मिश्रा ने कहा कि महिला से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं है. पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा ने महिलाओं से कहा कि आपके क्षेत्र और आसपास में कहीं महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट और फब्तियां कसने वालों पर नजर रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें. जिससे ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके. 

इस दौरान महिलाओं ने कुछ क्षेत्रों और शहर के पार्कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह और शाम को गश्त बढ़ाने की बात कही. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गश्त बढ़ाने के लिए आश्वात किया. इस दौरान थानाधिकारी अजय कुमार ने महिला सखियों के कर्तव्यों और निड़रता से महिला हिंसा पर पुलिस को सूचना दिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरक्षा सखी समिति की अध्यक्ष नीरा जैन, नेहा अग्रवाल, प्रियंका पराणा, ज्योति छाबड़ा ममता गिदोंडी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news