Tonk news: टोंक के पीपलू पंचायत से बड़ी खबर,आकाशीय बिजली गिरने से 4 कर्मचारी हुए अचेत, दीवार में आईं दरारें..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2137033

Tonk news: टोंक के पीपलू पंचायत से बड़ी खबर,आकाशीय बिजली गिरने से 4 कर्मचारी हुए अचेत, दीवार में आईं दरारें..

Tonk news: टोंक के पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने से चार कर्मचारी अचेत हो गए हैं. आकाशीय बिजली की जोरदार गर्जना से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

 

पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर बिजली गिरी, 4 लोग अचेत.

Tonk news: टोंक के पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 4 कर्मचारी अचेत जो गए. कार्यालय भवन की दीवार पर लगे बिजली मीटर के तार टूट गए. भवन की दीवार में दरार आ गई. आकाशीय बिजली की जोरदार गर्जना से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.कर्मचारी दहशत में आ गए.

चारों कर्मचारियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां 2 कर्मचारियों को भर्ती कर लिया. जिन्हें करीब 15 मिनट बाद होश आ गया तथा करीब डेढ़ घंटे बाद उनका भी इलाज कर छुट्टी कर दी गई. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया.आकाशीय बिजली गिरने से ऑफिस की बिजली गुल हो गई.

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण टोंक समेत 25 जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.ऐसे में शुक्रवार दोपहर को मौसम बदल गया और पीपलू पंचायत समिति मुख्यालय समेत अन्य जगह कै हल्की तो कई तेज बारिश हुई. इस दौरान दोपहर 12.20 बजे तेज गर्जना के साथ पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर भी आकाशीय बिजली गिरी. इससे हड़कंप मच गया.

वहां, मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले कार्यालय में मौजूद कनिष्ठ सहायक रामपाल सैनी (35), कंप्यूटर ऑपरेटर जीतराम चौधरी (23), उमेश कुमार सैनी (27), संस्थापन शाखा कर्मचारी मुकेश कुमार बैरवा (44) कुर्सी पर ही अचेत हो गए. इन्हे बेहोश देखकर हड़कंप मच गया. फिर अन्य कर्मचारियों ने इन्हे संभाला. हालांकि इन्हे कोई गंभीर चोट नहीं आई.

 बाद में बदहवाश हालात में इन्हे निजी साधनों से स्टॉफकर्मी अस्पताल ले गए, जहां इनका इलाज किया गया. इनमें से रामपाल सैनी और जीतराम चौधरी को तो भर्ती करना पड़ा। अन्य 2 कर्मचारियों का भी प्राथमिक उपचार किया गया.करीब दो बजे इन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया.
तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर

आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने के बाद पीपलू तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान, कार्यवाहक विकास अधिकारी आरडी विजय, पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, भाजपा पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, पंचायत समिति सदस्य भरतलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजावत आदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि, मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बेहोश हुए कर्मचारियों का इलाज करवाया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी जैसा नेतृत्व दोबारा नहीं मिल सकता, मेरी गलती की सजा उनको मत देना-कैलाश चौधरी

 

Trending news