शख्स ने जहरीला प्रदार्थ का सेवन करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पांच-छह लोगों को नामजद करते हुए पैसा चुकाने के बाद भी प्रताड़ित कर और रकम देने का दबाव बनाने के आरोप लगाया है.
Trending Photos
Tonk: कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा तख्ता निवासी 45 वर्षीय एक शख्स ने सूदखोरों के आतंक एवं प्रताड़ना से परेशान होकर सोमवार सुबह जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
शख्स ने जहरीला प्रदार्थ का सेवन करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पांच-छह लोगों को नामजद करते हुए पैसा चुकाने के बाद भी प्रताड़ित कर और रकम देने का दबाव बनाने के आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार बड़ा तख्ता ओमप्रकाश मार्ग निवासी श्याम कुमार अग्रवाल पुत्र विमल कुमार ने बीती रात सुदखोरों से दुखी होकर विषाक्त प्रदार्थ खा लिया. जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी
इधर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गोरा मय जाब्ते के श्याम कुमार के घर पहुंचे, जहां परिजनों से पूरी जानकारी ली. श्याम अग्रवाल के भतीजे बड़ा तख्ता निवासी अमन जैन ने बताया कि चाचा श्याम अग्रवाल कुछ दिनों से काफी परेशान थे, उनसे 5-6 लोग उधारी के रुपए लेने के लिये प्रताड़ित कर परेशान कर रहे थे. एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि अचेत हालत में होने के कारण श्याम अग्रवाल के बयान नहीं हो पाए हैं.
प्रारंभिक पड़ताल में कर्जे का मामला सामने आ रहा है. उन्होने बताया कि कर्जदारों की धमकियों से परेशान होकर श्यामकुमार ने 10 जून को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसकी जांच सोमवार को ही मुझे मिली है. रिपोर्ट में श्याम लाल ने 6 लोगों से 5 रुपए सैकड़ा ब्याज पर करीब 19 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले उसने ब्याज मिलाकर करीब 54 लाख रुपए चुका दिए हैं. इसके बावजूद भी वह लोग आए दिन उसके घर आकर परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
REPORT- Purshottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें