छिपकर किया पैंथर ने हमला, बच्चे को जबड़े में दबोचा और फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1108798

छिपकर किया पैंथर ने हमला, बच्चे को जबड़े में दबोचा और फिर...

उदयपुर जिले के सकालदा गांव में शुक्रवार को पैंथर का आतंक देखने को मिला. पहले पैंथर ने खेत पर गेहूं की पिलाई का काम कर रहे किसान पर अचानक पैंथर ने हमला कर दिया.

छिपकर किया पैंथर ने हमला, बच्चे को जबड़े में दबोचा और फिर...

Vallabhnagar: उदयपुर जिले के सकालदा गांव में शुक्रवार को पैंथर का आतंक देखने को मिला. पहले पैंथर ने खेत पर गेहूं की पिलाई का काम कर रहे किसान पर अचानक पैंथर ने हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वही इसके बाद जब पैंथर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तो उसने एक बालक पर भी हमला कर दिया और जंगल की तरफ भाग गया.

ये भी पढ़ें: शर्मसार: कार में मृत पति के साथ बंद पड़ी रही पत्नी, मदद की बजाय फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग

जानकारी के मुताबिक खेत में गेहूं की पिलाई करने के पहुंचे कुका पिता मेघा डांगी पर पैंथर ने जानलेवा हमला कर दिया. पैंथर के हमले की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों से बड़ी संख्या में किसान जमा हो गये. लोगों के शोर मचाने पर  पैंथर वहां से भाग गया वही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी. जिस पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पहुंची. ग्रामीणों ने घायल कुका को कानोड सीएससी पहुंचाया दिया.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War:यूक्रेन में फंसे छात्रों को सड़क मार्ग से पोलैंड बॉर्डर लाया गया, बांसवाड़ा के भी कई छात्र शामिल

पैंथर के हमले की सूचना पर कुण वनपाल सोनम मीणा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ पैंथर की तलाश शुरू की. तभी खेत में छुपे बेठे पैंथर ने गजेंद्र पिता मोड़ा डांगी नाम के एक बालक पर हमला कर दिया. इस दौरान वनपाल खुद बच्चे के पास ही खड़ी थी जो घायल होने से बच गई. लोगों के चिल्लाने पर पैंथर बालक को छोड़कर भाग गया. पैंथर के हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं और इलाके में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट- अविनाश जगनावत

Trending news