शर्मसार: कार में मृत पति के साथ बंद पड़ी रही पत्नी, मदद की बजाय फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1108785

शर्मसार: कार में मृत पति के साथ बंद पड़ी रही पत्नी, मदद की बजाय फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से भीड़ गई. इस हादसे में कार सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई.

शर्मसार: कार में मृत पति के साथ बंद पड़ी रही पत्नी, मदद की बजाय फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग

Vallabhanagar: उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से भीड़ गई. इस हादसे में कार सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची खेरोदा थाना पुलिस ने घायल महिला को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया और शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War:यूक्रेन में फंसे छात्रों को सड़क मार्ग से पोलैंड बॉर्डर लाया गया, बांसवाड़ा के भी कई छात्र शामिल

खेरोदा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसा उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे के भटेवर बाईपास पुलिया पर हुआ. जहां दिल्ली निवासी राहुल चौधरी उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी शालिनी उम्र 32 वर्ष के साथ कार में सवार हो दिल्ली से घूमने के लिए निकला था. राहुल जयपुर और चित्तौड़गढ़ घूमने के बाद उदयपुर के लिए निकला था. इस दौरान जब वो भटेवर बाइपास पुलिया पर पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे घुस गई. कार की गति इतनी तेज थी कि हादसे में कार पूरी तरह से पिचक गई और कार चला रहे राहुल की गला कटने से मौके पर ही मौत हो गई. वही उसकी पत्नी शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी भीनमाल की दो छात्राएं, भारत सरकार से मदद की गुहार

हद ये की हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने भी घायल शालिनी को कार से निकालने की कोशिश नहीं की और सभी फोटो और वीडियो बनाने में लगे रहे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शालिनी को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया.पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की सूचना पर वल्लभनगर डिप्टी रविंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया और ट्रैफिक को दुरूस्त किया गया.

रिपोर्ट- अविनाश जगनावत

Trending news