राज्यसभा ने 35 बैठकों में पारित किए 31 विधेयक, 105% रही उत्पादकता
topStories1hindi560223

राज्यसभा ने 35 बैठकों में पारित किए 31 विधेयक, 105% रही उत्पादकता

पारित किए गए प्रमुख विधेयकों में जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 शामिल हैं. 

राज्यसभा ने 35 बैठकों में पारित किए 31 विधेयक, 105% रही उत्पादकता

नई दिल्ली: राज्यसभा ने बुधवार को समाप्त हुए बजट सत्र में 31 विधेयक पारित किए. राज्य सभा ने बीते पांच सत्रों के दौरान 33 विधेयक पारित किए थे. इस तरह राज्य सभा की उत्पादकता 105 फीसदी रही.


लाइव टीवी

Trending news