कारगिल के लोगों को मिली राहत! धारा 370 खत्म होने के 145 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
topStories1hindi616159

कारगिल के लोगों को मिली राहत! धारा 370 खत्म होने के 145 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

 कारगिल में इस सेवा की बहाली से कश्मीर निवासियों में भी उम्मीद जगी है कि इंटरनेट यहां भी बहाल होगा. 

कारगिल के लोगों को मिली राहत! धारा 370 खत्म होने के 145 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

लद्दाख:  प्रशासन ने लद्दाख के कारगिल (Kargil) जिले में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद से बंद पड़ी मोबाइल इंटरनेट (mobile Internet) सेवा को बहाल कर दिया है. स्थानीय लोगों ने 145 दिनों के बाद इंटरनेट की बहाली के बाद राहत की सांस ली है. 


लाइव टीवी

Trending news