'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कहने वालों का संविधान में यकीन नहीं: मोहन भागवत
topStories1hindi458776

'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कहने वालों का संविधान में यकीन नहीं: मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि बाबर ने ना हिंदू को बख्‍शा, ना मुस्लिम को बख्‍शा.

नागपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी समारोह में कहा कि हमारा समाज भारत की अवधारणा से सहज भाव से उपजे जब स्‍व की भावना के सत्‍य को भूल गया और स्‍वार्थ प्रबल हो गए तो हम अत्‍याचार के शिकार हो गए. समाज में अपनी कमियां थी. शासकों ने तो किसी को भी नहीं छोड़ा. बाबर ने ना हिंदू को बख्शा, ना मुस्लिम को बख्‍शा.


लाइव टीवी

Trending news