'नौकरियों' वाले बयान पर संतोष गंगवार की सफाई, कहा - मेरे बयान को गलत अर्थ में लिया गया
Advertisement
trendingNow1573930

'नौकरियों' वाले बयान पर संतोष गंगवार की सफाई, कहा - मेरे बयान को गलत अर्थ में लिया गया

केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने 'उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी' वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है.

गंगवार ने कहा कि मेरे बयान को गलत अर्थ में लिया गया है, मैंने एक विशेष संदर्भ में यह बात कही थी.

नई दिल्ली: केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार (Santosh gangwar) ने 'उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी' वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है. गंगवार ने कहा कि मेरे बयान को गलत अर्थ में लिया गया है, मैंने एक विशेष संदर्भ में यह बात कही थी. उन्होंने कहा, 'नौकरियों की कमी नहीं है. उत्तर भारत आने वाली कंपनियां और रिक्रूटर कहते हैं कि कुछ विशेष नौकरियों के लिए लोगों में जरूरी स्किल की कमी है.'

गंगवार ने कहा, "मैंने जो कहा था, वह दूसरे परिप्रेक्ष्य में था. मैंने कहा था कि कुछ नौकरियों के लिए स्किल की कमी थी और सरकार ने इसी के लिए स्किल मिनिस्ट्री की शुरुआत की है ताकि बच्चों को नौकरियों के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जा सके."

इससे पहले, श्रम मंत्री ने कहा था, "देश में रोजगार (Jobs) की कोई कमी नहीं है. देश में योग्य नौजवानों (youth) की कमी है. योग्य नौजवानों के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है."

लोकसभा चुनाव पर तीन महीने बाद तेजस्वी ने कहा- 'हम हारे नहीं बल्कि हराए गए'

उधर, श्रम मंत्री के बयान की मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, "देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए."

LIVE टीवी:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गंगवार के बयान पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट किया, "5 साल से आपकी सरकार है. आप नौकरियां पैदा नहीं कर पाए. जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे, जो नहीं किया गया. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच कर नहीं जा सकते. ये नहीं चलेगा." 

Trending news