आतंकवादियों की सूचना मिलने पर पुलवामा में शरू हुआ तलाशी अभियान
Advertisement

आतंकवादियों की सूचना मिलने पर पुलवामा में शरू हुआ तलाशी अभियान

रिपोर्टों में कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं.

(फाइल फोटो)

श्रीनगरः सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के से ही करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

गजब का जुगाड़: बाइक पर गाय बिठाकर ले जा रहा पाकिस्तानी, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

गांव से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. इस बीच, तलाशी अभियान के दौरान इलाके के युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच मामूली झड़पें हुईं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने लोगों से इस कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही निवासियों से अहतियात बरतने की बात भी कही है.

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news