आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी ने संभाला पदभार, मंत्रिमंडल के 25 सदस्‍यों ने ली शपथ
Advertisement

आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी ने संभाला पदभार, मंत्रिमंडल के 25 सदस्‍यों ने ली शपथ

मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को ही प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का पदभार भी संभाला है. जगन मोहन रेड्डी ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पांच उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का शुक्रवार को फैसला किया है.

मंत्रिमंडल ने ली शपथ. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के मंत्रिमंडल ने शनिवार को अमरावती में पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल में 25 सदस्‍य शामिल हैं. अमरावती में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और राज्‍यपाल मौजूद रहे. जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को ही प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का पदभार भी संभाला है.

मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के मंत्रिमंडल में शामिल 25 सदस्‍यों में माला गुंड्ला शंकर नारायण, शेख व्यापारी अमजद पाशा, गुम्मनुरु जयराम, बुग्गन राजेंद्रनाथ रेड्डी, कलत्तुरु नारायण स्वामी, पेद्दिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी, मेकपाटि गौतम रेड्डी, पालुबोइना अनिल कुमार यादव, आदिमुलपु सुरेश, बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी, मोपिदेवी वेंकटरमणा, मेकातोटि सुचारिता, पेर्नी नानी (वेंकट रामय्या), कोडाली नानी, तानेटी वनिता, चेरुकुवाडा श्रीरंगनाथ राजू, आल्ला नानी, पिनिपे विश्वरूप, धर्माना कृष्णदास, बोत्सा सत्यनारायण और पामुला पुष्पाश्रीवाणी शामिल हैं.

देखें LIVE TV

बात दें कि मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पांच उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का शुक्रवार को फैसला किया था. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह यहां अपने आवास में वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की थी, जिसमें उन्होंने पांच उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Trending news