Budget 2019: इस बार बजट नहीं, 'बही खाता' हुआ पेश, ब्रीफकेस के बजाय लाल बैग में आई कॉपी
Advertisement
trendingNow1548652

Budget 2019: इस बार बजट नहीं, 'बही खाता' हुआ पेश, ब्रीफकेस के बजाय लाल बैग में आई कॉपी

बजट की कॉपी लाल रंग के बैग में आई. इस बैग पर अशोक चिह्न है. साथ ही पीले रंग के फीते से पूरा बैग लिपटा हुआ है.

लाल रंग के बैग में है बजट की कॉपी. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो रहा है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैैं. इस बार बजट पेश करने को लेकर चली आ रही पुरानी परंपरा से इतर बजट की कॉपी ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के बैग में रखी गईंं. वहीं बजट को इस बार बही खाता नाम दिया गया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय के बाहर निकलकर मीडिया को बजट की कॉपी रखा बैग दिखाया. इस बैग पर अशोक चिह्न है. साथ ही पीले रंग के फीते से पूरा बैग लिपटा हुआ है.

 

इस बार ब्रीफकेस की परंपरा छोड़ लाल रंग के बैग में रखी बजट की कॉपी के संबंध में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम ने भी जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा है कि यह हमारी भारतीय परंपरा में है. लाल रंग के बैग में रखी बजट की कॉपी पश्चिमी विचारधारा से हमारी मुक्ति को दर्शाता है. ये बजट नहीं है बल्कि बही खाता है.

Trending news