फडणवीस ने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ हेाने की संभावना से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1497196

फडणवीस ने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ हेाने की संभावना से किया इनकार

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने अनुमान लगाया था कि दोनों चुनाव साथ होंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना से शुक्रवार को इनकार किया. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने अनुमान लगाया था कि दोनों चुनाव साथ होंगे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया था.

चव्हाण के बयान पर हल्की चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को भविष्य का अनुमान लगाने की आदत हो गई है क्योंकि पार्टी में उनके पास कोई काम नहीं रह गया है.

पालघर जिले में एक कार्यक्रम के बाद फडणवीस ने कहा, ‘अशोकराव को विपक्ष की बेंचों पर फिर से बैठने की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए. हम चुनाव (क्रमश: उनके निर्धारित) समय पर कराने जा रहे हैं. हमारा (विधानसभा) चुनाव समय से पहले कराने का इरादा नहीं है.’ बता दें लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है.

Trending news