गुजरात: स्कूलों में जी सर-जी मैडम की जगह सुनाई देगी 'जय हिंद-जय भारत' की गूंज
topStories1hindi485336

गुजरात: स्कूलों में जी सर-जी मैडम की जगह सुनाई देगी 'जय हिंद-जय भारत' की गूंज

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि ये कदम बचपन से ही बच्चों में देशप्रेम जगाने के लिए है.

गुजरात: स्कूलों में जी सर-जी मैडम की जगह सुनाई देगी 'जय हिंद-जय भारत' की गूंज

सूरत, (किरन सिंह गोहिल/निर्मल त्रिवेदी): अब गुजरात के सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में जयहिंद बोलना अनिवार्य हो गया है. जानकारी के मुताबिक, अब से पूरे गुजरात के स्कूल में हाजरी के दौरान जी सर या जी मैडम नहीं बल्कि जय हिंद या जय भारत कह कर जवाब देंगे. इस आदेश के लिए एक नोटिस सभी स्कूलों में भेज दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक, अब सभी छात्रों के लिए ये अनिवार्य हो गया है. आपको बता दें कि इसकी सबसे पहले शुरुवात की सूरत की सायण प्राथमिक स्कूल से तीन साल पहले हुई थी.


लाइव टीवी

Trending news