कर्नाटक में आयकर विभाग की छापेमारी पर सीएम कुमारस्वामी ने कही ये बड़ी बात
Advertisement

कर्नाटक में आयकर विभाग की छापेमारी पर सीएम कुमारस्वामी ने कही ये बड़ी बात

कुमारस्वामी ने सवाल किया कि आखिर इन छापों में भाजपा के नेताओं को क्यों बख्श दिया गया और केवल कांग्रेस और जेडीएस को ही निशाना बनाया गया.

फाइल फोटो

बेंगलुरू: कर्नाटक में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के बीच शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि इन छापों में बिना हिसाब के दस रूपये तक की बरामदगी नही हुई है. आयकर विभाग ने बेंगलुरू, रामानगर, कनकपुरा, मांड्या, मैसु्रू, हासन और शिवमोगा में कई जगहों पर समन्वित रूप से छापेमारी की है. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बिना कोई अधिक जानकारी देते हुये कहा, ‘‘यह अभी समाप्त नहीं हुआ है.’’ 

कुमारस्वामी ने गुरुवार को आयकर विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया था. हाल के दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा संभवतया पहली बार ऐसे किसी प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया. कुमारस्वामी ने बुधवार रात को दावा किया था कि आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को सुबह पांच बजे प्रारंभ होगी. कुमारस्वामी ने कहा,‘‘मैं टीवी देख रहा हूं और करोड़ों रूपये (ऐसा दावा किया गया) बरामद हुये है. क्या आयकर अधिकारियों को दस रूपये भी मिले है? उन्हें इससे (छापों में) क्या हासिल हुआ है? यह इरादतन है.’’ 

उन्होंने सवाल किया कि आखिर इन छापों में भाजपा के नेताओं को क्यों बख्श दिया गया और केवल कांग्रेस और जेडीएस को ही निशाना बनाया गया. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख दिनेश गुंडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ये छापे मतदाताओं में भय उत्पन्न करने के लिए डाले जा रहे हैं.

Trending news