गुजरात में टेस्ट ट्यूब तकनीक से तैयार की जा रही ज्यादा दूध देने वाली गायों की नस्ल, ये बात है खास
topStories1hindi491461

गुजरात में टेस्ट ट्यूब तकनीक से तैयार की जा रही ज्यादा दूध देने वाली गायों की नस्ल, ये बात है खास

आने वाले समय में अब पशुपालकों को होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिलेगा, जिसमें पशुओ के दूध देने से लेकर उनके स्वास्थ्य की समस्याओ का हल होगा.

गुजरात में टेस्ट ट्यूब तकनीक से तैयार की जा रही ज्यादा दूध देने वाली गायों की नस्ल, ये बात है खास

लालजी पंसूरिया, निर्मल त्रिवेदी /आणंदः भारत में आमतौर पर पशुपालक विदेशी गायों को पालने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं और देसी गायों को पालने में हिचकिचाते हैं, लेकिन भारत में दूध देने वाले पशुओं की इस समस्या को हल करने के लिए अब भारत में नेशनल डेरी डेवेलपमेन्ट द्वारा टेस्ट ट्यूब पद्धति से पूरी तरह से देसी गायों को विकसित किया जा रहा है. इससे आने वाले समय में अब पशुपालकों को होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिलेगा, जिसमें पशुओं के दूध देने से लेकर उनके स्वास्थ्य की समस्याओ का हल होगा साथ ही स्वास्थ्य और ज्यादा दूध देने वाले पशुओ की वजह से पशुपालकों की आर्थिक परिस्थिति में भी सुधर आएगा.


लाइव टीवी

Trending news