कर्नाटक का सियासी नाटक LIVE, सिद्धारमैया बोले- बीजेपी हमारी सरकार गिराना चाहती है
Advertisement
trendingNow1550027

कर्नाटक का सियासी नाटक LIVE, सिद्धारमैया बोले- बीजेपी हमारी सरकार गिराना चाहती है

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है कि वह संविधान के हिसाब से फैसला लेंगे. 

फोटो सौजन्य: ANI
LIVE Blog

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक से मंगलवार को पर्दा उठ सकता है.आज राज्य की कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्‍मत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार होते हैं या नहीं, इस पर आज स्पीकर फैसला लेंगे. बता दें 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का होना जरूरी है. दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के बीजेपी के समर्थन की बात कह दी है. अभी तक 224 सदस्‍यीय विधानसभा में दो निर्दलीयों समेत इस गठबंधन के 15 विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ दिया है. इस बीच मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्‍व में इस बैठक का आयोजन हो रहा है

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है कि विधायकों ने इस्तीफे सही तरीके से नहीं सौंपे हैं. स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे ईमानदारी से और विधायकों की मर्जी से दिए जाने चाहिए.  इस्तीफे पर फैसला लेने की कोई समय सीमा नहीं है.'

जानिए LIVE अपडेट

09 July 2019
13:30 PM

कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. रोशन बेग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

13:23 PM

जेडीएस के बागी विधायक नारायण गौड़ा ने मुंबई में कहा, 'राज्य कोई विकास नहीं हुआ है इसलिए हमने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री विधायकों से चर्चा किए बिना विदेश घूमने के लिए चले जाते हैं. राज्य में कोई प्रगति नहीं हुई है. हम दो दिन यहां (मुंबई) रुकेंगे और फिर वापस बेंगलुरु जाएंगे. '

13:11 PM

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के विधायक एसटी सोमाशेखर ने मुंबई में कहा, 'कांग्रेस-जेडीएस के कुल 10 विधायकों ने स्पीकर और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हम अभी भी कांग्रेस पार्टी में ही हैं, लेकिन विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. हम कोई मंत्री पद नहीं चाहते हैं. कर्नाटक की जनता राज्य में मैत्री सरकार नहीं चाहती है.'

13:00 PM

सिद्धारमैया ने कहा, हम स्पीकर से प्रार्थना करते हैं कि वे इन विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. हमने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर इन विधायकों को आयोग्य घोषित कर इनके चुनाव लड़ने पर 6 साल की पाबंदी लगाने की मांग की है.

12:58 PM

कर्नाटक विधानसभा के बाहर गांधी जी की मूर्ति पर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया

12:56 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आप लोग अपना घर नहीं बचा पा रहे हैं. ये लोग संसद के निचले सदन को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं.

12:42 PM

कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इस्तीफा देने वाले विधायकों की स्पीकर से शिकायत की. सिद्धारमैया ने कहा कि विधायकों का इस्तीफा अलोकतांत्रिक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी राज्य में हमारी सरकार गिराना चाहती है.

12:40 PM

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक का मुद्दा उठाया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में लोकतंत्र का बचाकर रखिए. कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउटर किया.

12:04 PM

राज्यसभा में दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर कर्नाटक के राजनीतिक संकट को लेकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

11:58 AM

स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, 'नियम के मुताबिक अगर स्पीकर इस बात से संतुष्ट है कि इस्तीफे वास्तविक और इच्छानुसार हैं तो वह उसे स्वीकार कर सकते हैं. अन्यथा मुझे पता नहीं है, मैं ज्यादा जानकार नहीं हूं. मैं देखूंगा क्या करना है. '

11:54 AM

बेंगलुरू में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुबन पार्क से राजभवन तक मार्च निकाला

 

11:40 AM

स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे ईमानदारी से और विधायकों की मर्जी से दिए जाने चाहिए. कुल 13 इस्तीफे उनके कार्यालय में मौजूद है. इसके अलावा 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस्तीफा दे दिया है. 

11:38 AM

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है कि विधायकों ने इस्तीफे सही तरीके से नहीं सौंपे हैं. इस्तीफे पर फैसला लेने की कोई समय सीमा नहीं है. 

11:18 AM

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, 'मैं वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम से संबंधित नहीं हूं. मैं संविधान के अनुसार काम कर रहा हूं. अब तक किसी भी विधायक ने मुझसे नियुक्ति की मांग नहीं की है. अगर कोई मुझसे मिलना चाहता है, तो मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध रहूंगा'

11:15 AM

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि राजनाथ सिंह भी कहा है कि हम कहीं से भी परेशान हीं है. हमें कोई दिलचस्पी नहीं है, हम इस बारे में नहीं जानते हैं. वहीं बीएस येदियुरप्पा भी ऐसा ही कुछ कह रहे हैं. लेकिन वह अपना पीएम भेजते हैं सभी मंत्रियों को लेने के लिए?

11:13 AM

कर्नाटक के मुद्दे पर मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के चलते राज्यसभा 12 बजे तक क ेलिए स्थगित कर दी गई.

11:02 AM

कांग्रेस के विधायक ने खराब तबीयत के चलते कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए है.

 

Trending news