ममता बनर्जी ने महाश्वेता देवी की 93वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
topStories1hindi488636

ममता बनर्जी ने महाश्वेता देवी की 93वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘महाश्वेता दी की जयंती पर उनकी याद आ रही है. वह मुश्किल समय में मेरी और कई अन्य की असल प्रेरणा है. हम उन्हें याद करते हैं.’’

ममता बनर्जी ने महाश्वेता देवी की 93वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

कोलकाता : साहित्य जगत में महाश्वेता देवी के योगदान को याद करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता को उनकी 93वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. ‘हाजार चौराशीर मां’, ‘चोट्टी मुंडा एवं तार तीर’, ‘रुदाली’ और ‘झांशीर रानी’ जैसी कृतियों के लिए जानी जाने वाली महाश्वेता देवी को ममता बनर्जी ने प्रेरणा करार दिया.


लाइव टीवी

Trending news