हेरिटेज टॉय ट्रेन को पहचान दिलाने हुई मैराथन, DHR का पूरा नाम तक नहीं बता पाए धावक
topStories1hindi488683

हेरिटेज टॉय ट्रेन को पहचान दिलाने हुई मैराथन, DHR का पूरा नाम तक नहीं बता पाए धावक

दार्जिलिंग रिहैबिलिटेशन सर्विस को ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन अब्दुल्ला आज़मी ने बताया- हमारे बच्चे शहर के नामी स्कूलों में पढाई करते हैं, हेरिटेज के बारे में उन्हें उतना ज्ञान नहीं है.

हेरिटेज टॉय ट्रेन को पहचान दिलाने हुई मैराथन, DHR का पूरा नाम तक नहीं बता पाए धावक

सिलीगुड़ीः हेरिटेज टॉय ट्रेन को विश्व के दरबार में अपनी पहचान दिलाने के लिए एक मैराथन का आयोजन किया गया, लेकिन DHR का पूरा नाम क्या है ये किसी को नहीं पता. दार्जिलिंग रिहैबिलिटेशन सर्विस कोआपरेटिव सोसाइटी की तरफ से सिलीगुड़ी शहर और शहर के विभिन्न सरकारी , प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, शिक्षक, शिक्षिका समेत शहर के सभी उम्र के लोगों ने इस आठ किलोमीटर लम्बे मैराथन में हिस्सा लिया. दार्जिलिंग रिहैबिलिटेशन सर्विस को ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन अब्दुल्ला आज़मी ने बताया- हमारे बच्चे शहर के नामी स्कूलों में पढाई करते हैं, हेरिटेज के बारे में उन्हें उतना ज्ञान नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news