केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बोले- भीषण बाढ़ के बाद राज्य के पुनर्निर्माण में 3 साल लगेंगे
Advertisement

केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बोले- भीषण बाढ़ के बाद राज्य के पुनर्निर्माण में 3 साल लगेंगे

राज्य सरकार ने विपक्षी यूडीएफ के आरोपों को खारिज कर दिया कि कई बाढ़ पीड़ितों को अब तक सहायता राशि नहीं मिली है. 

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (फाइल फोटो )

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि पिछले साल की भयानक बाढ़ के बाद राज्य के पुनर्निर्माण में तीन साल लगेंगे. राज्य सरकार ने विपक्षी यूडीएफ के आरोपों को खारिज कर दिया कि कई बाढ़ पीड़ितों को अब तक सहायता राशि नहीं मिली है. 

कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्यों ने बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में राज्य सरकार की नाकामी के आरोप लगाए .  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पिछले साल अगस्त में बाढ़ से प्रभावित हुए किसी भी परिवार को मदद प्रदान करने से उनकी सरकार ने मना नहीं किया . 

'बाढ़ से प्रभावित किसी भी परिवार को वंचित नहीं रखेगी' 
उन्होंने कहा,‘करीब सौ साल के इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ के बाद राज्य के पुनर्निर्माण में कम से कम तीन साल लगेंगे. बाढ़ के बाद के कार्यों से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है. सरकार बाढ़ से प्रभावित किसी भी परिवार को वंचित नहीं रखेगी.’

उन्होंने विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया कि कई परिवारों को बाढ़ के बाद घोषित सहायता राशि नहीं मिली है . 

Trending news