मदुरै में बोले PM मोदी, 'देश को लूटने वाले हर व्‍यक्ति को कानून का सामना करना होगा'
topStories1hindi492921

मदुरै में बोले PM मोदी, 'देश को लूटने वाले हर व्‍यक्ति को कानून का सामना करना होगा'

तमिलनाडु के मदुरै में पीएम मोदी ने 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्‍स की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया.

मदुरै में बोले PM मोदी, 'देश को लूटने वाले हर व्‍यक्ति को कानून का सामना करना होगा'

नई दिल्‍ली : देश के हर तबके तक बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की आधारशिला रखी. 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्‍स की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे तमिलनाडु के सभी लोगों को लाभ मिलेगा. हमारा लक्ष्‍य है कि तमिलनाडु देश का एयरोस्‍पेस और डिफेंस इंडस्‍ट्री का हब बने. पीएम मोदी ने इस दौरान थंजावुर, राजाजी और तिरुनेलवेली के मेडिकल कॉलेज के सुपर स्‍पेशियलिटी ब्‍लॉकों का भी उद्घाटन किया.


लाइव टीवी

Trending news