सांगली: बाढ़ के कहर से हिल गई 150 साल पुरानी सिटी लाइब्रेरी की दीवारें, 90 हजार किताबें भीगी
इस लाइब्रेरी की 90 हजार किताबे भीगने से करीब 1 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है.
Trending Photos
)
सांगली: सांगली की सिटी लाइब्रेरी में बाढ़ से बड़ा नुकसान हुआ है. सांगली के सिटी लाइब्रेरी 150 साल पुरानी है. इसमें 8 दिन तक बाढ़ का पानी था. 90 हजार किताबे इसमें भीग गई है. इसमें पुराने उपन्यास भी भीग कर नष्ट हुए है. इस लाइब्रेरी की 90 हजार किताबे भीगने से करीब 1 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है. सांगली की राजावाडी चौक में सिटी लाइब्रेरी की यह 150 साल पुरानी इमारत है. बाढ़ का पानी घुसने से किताबे खराब हुई है, मराठी ,हिंदी अंग्रेजी भाषा की उपन्यास -किताबे भीग गई है. सिटी लाइब्रेरी के परिसर में भीगे हुए किताबों के ढेर लगे है.