शिवसेना ने सामना में लिखा, 'फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती कश्मीर के दुश्मन'
topStories1hindi548242

शिवसेना ने सामना में लिखा, 'फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती कश्मीर के दुश्मन'

सामना में लिखा है कि महबूबा जैसे नेता ही कश्मीरी जनता के दुश्मन हैं. कश्मीर को असली खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि इन नेताओं से है. पाकिस्तानी सांप के फन को मोदी ने कुचल दिया है. अब बिच्छुओं के डंक को तोड़ो!

शिवसेना ने सामना में लिखा, 'फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती कश्मीर के दुश्मन'

मुंबईः शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कश्मीर के नेता फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लेकर निशाना साधा है. शिवसेना ने लिखा है कश्मीर में व्यापार-उद्योग बढ़ाना होगा तो कानून बदलना होगा और उसके लिए धारा-370 हटानी होगी. देश की संसद द्वारा लागू किया गया कानून जम्मू-कश्मीर में नहीं चलता. यह हमारी संसद का अपमान है. संसद सर्वोच्च है. देश की हर इंच भूमि पर संसद का अधिकार है लेकिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर! संविधान का यह तमाशा रोकना होगा तो धारा-370 हटाना ही एकमात्र रास्ता है और गृहमंत्री ने वैसे संकेत दिए हैं.


लाइव टीवी

Trending news