स्वामी अग्निवेश की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती कराए गए
Advertisement
trendingNow1745404

स्वामी अग्निवेश की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती कराए गए

आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (ILBS) में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक अग्निवेश लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं और इलाज के दौरान उन्हें मल्टी ऑर्गन फेल्योर की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन उनके इलाज पर 24 घंटे नजर रख रहा है. फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं. एक विशेषज्ञ टीम उनकी  हालत की निगरानी कर रही है.

हरियाणा के पूर्व विधायक रहे 80 वर्षीय स्वामी ने आर्य समाज के सिद्धांतों पर 1970 में एक राजनीतिक पार्टी आर्य सभा की स्थापना की. वे धर्मों के मामलों पर होने वाली चर्चाओं में खास तौर पर शामिल होते रहे हैं. 

उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति जैसे कई समाज सुधार आंदोलन भी चलाए हैं. वे जन लोकपाल विधेयक को लागू करने  के लिए 2011 में अन्ना हजारे के आंदोलन के प्रमुख सहयोगी भी रहे हैं.  

LIVE TV

Trending news