तिवरे डैम हादसाः युवक ने लगाया प्रशासन पर आरोप, बोला- पहले ही की थी शिकायत, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
topStories1hindi548844

तिवरे डैम हादसाः युवक ने लगाया प्रशासन पर आरोप, बोला- पहले ही की थी शिकायत, लेकिन किसी ने नहीं सुनी

डैम के टूटने से मची तबाही पर भेंदवाड़ी तिवरे के रहने वाले अजीत अनंत चव्हाण का कहना है कि उन्होंने पहले ही चिपलून के सब डिविजनल ऑफिसर को इसकी सूचना दी थी.

तिवरे डैम हादसाः युवक ने लगाया प्रशासन पर आरोप, बोला- पहले ही की थी शिकायत, लेकिन किसी ने नहीं सुनी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले में तिवरे बांध टूटने से अभी तक करीब 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अभी भी अन्य कई लोगों लापता हैं. वहीं डैम के टूटने से मची तबाही पर भेंदवाड़ी तिवरे के रहने वाले अजीत अनंत चव्हाण का कहना है कि उन्होंने पहले ही चिपलून के सब डिविजनल ऑफिसर को इसकी सूचना दी थी. चव्हाण के मुताबिक, उन्होंने इस मामले में पहले ही सब-डिविजनल ऑफिसर को शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यह हादसा हो गया.


लाइव टीवी

Trending news