यूनिवर्सिटी 2 करोड़ देकर कुछ इस तरह जेल में सुख-सुविधा का फायदा ले रही शशिकला: दावा
topStories1hindi491008

यूनिवर्सिटी 2 करोड़ देकर कुछ इस तरह जेल में सुख-सुविधा का फायदा ले रही शशिकला: दावा

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि होती है कि शशिकला को जेल में विशेष सुविधाएं दी गईं.

यूनिवर्सिटी 2 करोड़ देकर कुछ इस तरह जेल में सुख-सुविधा का फायदा ले रही शशिकला: दावा

बेंगलुरू: अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी. के. शशिकला का यहां की जेल में विशेष सुविधाएं दी गईं, जहां वह भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रही हैं. आरटीआई से प्राप्त जवाब में इस बात का खुलासा हुआ. आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने बताया कि 295 पन्ने की रिपोर्ट में तत्कालीन डीआईजी (जेल) डी. रूपा के जुलाई 2017 के दावों की पुष्टि हुई कि परापना अग्रहरा केंद्रीय कारागार में शशिकला को विशेष सुविधाएं दी गईं और उन्हें अलग रसोईघर मुहैया कराया गया था.


लाइव टीवी

Trending news