पश्चिम बंगालः सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
Advertisement
trendingNow1537401

पश्चिम बंगालः सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि किसी भी दल को राज्य में विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भी नहीं.

भाजपा ने रायगंज और कालियागंज जिले में दिन में जुलूस निकाले.

रायगंज: पश्चिम बंगाल में विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी के सरकारी आदेश के बावजूद विजय जुलूस निकालने पर पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर जिला के भाजपा नेताओं के खिलाफ शुक्रवार को स्वत:संज्ञान लेते हुए दो मामले दर्ज किए. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि किसी भी दल को राज्य में विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भी नहीं.

पुलिस ने बताया कि भाजपा ने रायगंज और कालियागंज जिले में दिन में जुलूस निकाले, जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी. हालांकि, इन जुलूसों में शामिल रहे भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष इस बात पर अड़े हुए हैं कि प्रतिबंध के बावजूद पार्टी राज्य में विजय जुलूस निकालती रहेगी. उनके साथ केन्द्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी भी मौजूद थी. 

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में TMC कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्‍या, BJP पर आरोप

देखें लाइव टीवी

वर्ल्‍ड कप के लिए ममता ने दी भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं, लोगों ने कहा- जय श्रीराम-जय श्रीराम

चौधरी ने भाजपा के टिकट पर रायगंज लोकसभा सीट जीती है. रायगंज के सब डिवीजनल अधिकारी रजत कांति दास ने कहा कि जिला प्रशासन ने विजय जुलूसों की अनुमति गुरुवार रात वापस ले ली थी. उन्होंने कहा कि जिले के भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए दो अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

(इनपुटः भाषा)

Trending news