1984 सिख विरोधी दंगा मामले में नामजद हों राजीव गांधी: सुखबीर बादल
topStories1hindi485481

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में नामजद हों राजीव गांधी: सुखबीर बादल

 बादल ने दावा किया, 'हालिया घटनाक्रम और गवाहों की गवाही ने साफ किया है कि राजीव गांधी 1984 दंगों के लिए जिम्मेदार हैं.' 

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में नामजद हों राजीव गांधी: सुखबीर बादल

गुरदासपुर: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामलों में जोड़ा जाना चाहिए. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गवाहों की गवाही ने साफ कर दिया है कि दंगों के लिए राजीव गांधी ‘जिम्मेदार’ थे.


लाइव टीवी

Trending news