तमिलनाडु: किसान ने बनवाया 'मोदो मंदिर', पीएम के काम या था प्रभावित
topStories1hindi615709

तमिलनाडु: किसान ने बनवाया 'मोदो मंदिर', पीएम के काम या था प्रभावित

किसान के इस मंदिर में पीएम की एक प्रतिमा के साथ कुछ अन्य नेताओं की फोटो भी लगी है. इसमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री कामराज, एमजीआर, जयललिता की फोटोज रखी गई हैं.

तमिलनाडु: किसान ने बनवाया 'मोदो मंदिर', पीएम के काम या था प्रभावित

सिद्धार्थ एमपी, नई दिल्ली: तमिलनाडु में एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रभावित होकर तमिलनाडु के तिरुच्चिराप्पल्ली (त्रिचि) जिले के एक किसान ने 'मोदी मंदिर' बनवाया है. उसने मंदिर में बकायदे पीएम मोदी की प्रतिमा भी स्थापित की है. 50 वर्षीय इस किसान का नाम शंकर है और वह तिरुच्चिराप्पल्ली जिले से 60 किलोमीटर दूर स्थित एराकुड़ी गांव में रहता है. उसने अपने खेत के करीब 8*8 फीट जमीन पर पीएम का मंदिर बनवाया है. 


लाइव टीवी

Trending news