'सीबीआई निदेशक को हटाना जल्दबाजी, सरकार ने नई गलत परंपरा शुरू की': शिवसेना
topStories1hindi488167

'सीबीआई निदेशक को हटाना जल्दबाजी, सरकार ने नई गलत परंपरा शुरू की': शिवसेना

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने वर्मा को अपना बचाव करने का मौका न देकर ''गलत परंपरा'' शुरू की है.

'सीबीआई निदेशक को हटाना जल्दबाजी, सरकार ने नई गलत परंपरा शुरू की': शिवसेना

मुंबईः शिवसेना ने सीबीआई निदेशक के तौर पर बहाल किए गए आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के फैसले को मोदी सरकार का जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने आलोक वर्मा को अपना बचाव करने का मौका न देकर ''गलत परंपरा'' शुरू की है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा सीबीआई प्रमुख के पद से स्थानांतरित कर दमकल सेवा, सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड का महानिदेशक बनाए जाने के एक दिन बाद ही वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news