Budget 2021-22: काला गाउन पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद, किसानों के समर्थन में नारेबाजी
Advertisement
trendingNow1839663

Budget 2021-22: काला गाउन पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद, किसानों के समर्थन में नारेबाजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण (Budget 2021-22 Speech) से पहले विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. कांग्रेस सांसद केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में काला गाउन पहनकर लोक सभा पहुंचे हैं. 

कांग्रेस सांसद काला गाउन पहनकर लोक सभा पहुंचे.

नई दिल्ली: बजट 2021-22 (Budget 2021-22) पेश किया जा रहा है. इस बीच केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Law 2020) का विरोध करने के लिए कांग्रेस (Congress) सांसद काला गाउन पहनकर लोक सभा पहुंचे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण शुरू करने से पहले सदन के अंदर विपक्ष के सांसदों द्वारा किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में जय जवान, जय किसान नारे भी लगाए गए. 

कृषि कानून वापस लेने की अपील

कोरोना महामारी के बाद पहला बजट पेश होने से पहले (Budget 2021) केंद्र के नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला काला गाउन पहनकर संसद पहुंचे. इनके गाउन पर लिखा है मैं किसान हूं... किसान की मौत... काले कानून वापस लो. कांग्रेस सांसदों ने लोक सभा के अंदर केंद्र सरकार से नए कृषि कानून (New Farm Law 2020) वापस लेने की अपील की. कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा, 'अफसोस की बात है कि पंजाब, हरियाणा और बॉर्डर पर इंटरनेट बंद किया हुआ है और ये डिजिटल इंडिया और डिजिटल बजट की बात करते हैं.'

 

यह भी पढ़ें: Budget 2021: पहली बार बही-खाता से छूटा पीछा, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मेड इंडिया टैबलेट से पेश किया बजट

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले कहा कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजट -2021  (Budget 2021) में एमएसएमई, किसानों और कामगारों की मदद की जानी चाहिए ताकि रोजगार का सृजन हो सके.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाए. सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो.'

किसानों के लिए 75 हजार करोड़ 

जबकि वित्त मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प दोहराया है. बजट में किसानों के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. 22 फसलें ऑपरेशन ग्रीन के तहत कवर होंगी. किसानों को MSP से डेढ़ गुना अधिक कीमत मिलेगी.

(इनपुट: ANI)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news