झांसी विधायक के बेटे ने थानेदार पर कर दी चढ़ाई, बालू खनन को लेकर थाने में बवाल का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1921889

झांसी विधायक के बेटे ने थानेदार पर कर दी चढ़ाई, बालू खनन को लेकर थाने में बवाल का वीडियो वायरल

Jhansi news: झांसी के ककरबई थाना में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे राहुल की थाने में दबंगई कर थानेदार को हड़काने का मामला सामने आया है.

 

झांसी विधायक के बेटे ने थानेदार पर कर दी चढ़ाई, बालू खनन को लेकर थाने में बवाल का वीडियो वायरल

झांसी/अब्दुल सत्तार: झांसी के ककरबई थाना में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे राहुल की थाने में दबंगई कर थानेदार को हड़काने का मामला सामने आया है. विधायक का बेटा थाने में खड़े होकर थानेदार से कह रहा है कि साला अवैध खनन करता है. थाने में पुलिस को हड़काने वाला वीडियो वायरल होने के बाद झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल ग्राम खरवॉच में बालू का संचालित होता है. प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियां बालू की यहां से भर कर जाती हैं. बालू की गाड़ी भरने की बात को लेकर विधायक का बेटा राहुल राजपूत लाव लश्कर के साथ बालू घाट पर पहुंच गया. घाट पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उसने मारपीट की और ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी.  पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा यहां पर टोकन लूटने आए थे. जब हमने मना किया तो हमारे साथ मारपीट की और टोकन में आग लगाने के लिए डीजल से भरे ड्रम फैला दिए. गरौठा विधायक का बेटा राहुल राइफल ताने हुए थे और उनके साथ 25 से 30 लड़के थे सबके हाथों में लाठी डंडे थे. ऑफिस में तोड़फोड़ की जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस आई और सभी लोगों को थाने ले गई थी.

यह भी पढ़े- Noida news: अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम कसेगा आबकारी विभाग, नोएडा वाले नहीं ले सकेगें दिल्ली से शराब

Trending news