Nagina Lok Sabha Result: नगीना में चंद्रेशखर ने बीजेपी सपा जैसे दलों को धराशायी किया, लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276774

Nagina Lok Sabha Result: नगीना में चंद्रेशखर ने बीजेपी सपा जैसे दलों को धराशायी किया, लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत

Nagina Lok Sabha Chunav Result 2024: नगीना लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. ....नगीना लोकसभा सीट से चंद्रेशखर जीत गए हैं.

 

Nagina Election Result 2024

Nagina Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: नगीना लोकसभा सीट से भीम आर्मी चीफ ने बड़ी जीत दर्ज की है. चंद्रशेखऱ ने करीब 1,45,053 वोटों से जीत दर्ज की है. नगीना लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए. इस बार यहां 58.21 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर 59.54 फीसदी मतदान हुआ. बीजेपी ने यहां से ओम कुमार, सपा-कांग्रेस से मनोज कुमार और बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह को उतारा गया है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हैं.

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Nagina Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता-गिरीश चंद्र (बसपा)
कुल वोट-56,83,78
निकटतम प्रतिद्वंदी -यशवंत सिंह(बीजेपी)
कुल वोट-40,15,46

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Nagina Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- यशवंत सिंह (बीजेपी)
कुल वोट-367825
निकटतम प्रतिद्वंदी -यशवीर सिंह (सपा)
कुल वोट-275435

बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1586117 मतदाता थे. उस चुनाव में BSP प्रत्याशी गिरीश चंद्र के सामने BJP प्रत्याशी डॉ. यशवंत सिंह थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 166832 रहा था. नगीना लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1493419 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी यशवंत सिंह जीते थे. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 24.63 प्रतिशत ने समर्थन मिला.  कुल वोटरों का 18.44 प्रतिशत था और कुल वोटों का 29.22 प्रतिशत रहा था.

विधानसभा में किसका कब्जा
नगीना लोकसभा क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा सीटें नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपुर हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन सीटें बीजेपी और दो सीटें सपा के पास गई थीं. हालांकि, इनमें से 2018 में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें सपा ने बीजेपी को हराकर जीत दर्ज की थी. नूरपुर का उपचुनाव कैराना के उपचुनाव के साथ ही हुआ था.

जातीय समीकरण
नगीना लोकसभा सीट पर मुस्लिम और एस सी वोटरों की संख्या प्रमुख है.नगीना सीट अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल सीट है यहां करीब 21% अनुसूचित जाति और 50% मुसलमानों का दबदबा है. मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 6.75 लाख, SC- 3.5 लाख,.सैनी, 1.20 लाख और ठाकुर- 1.25 लाख है. यहां पर कुल मतदाता- 1586117 है.

Trending news