GK Trending Quiz: यूपी के किस जिले में है सबसे ऊंची चोटी? दीजिए इन सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2207149

GK Trending Quiz: यूपी के किस जिले में है सबसे ऊंची चोटी? दीजिए इन सवालों के जवाब

UP GK Trending Quiz: जीके के सवाल सरकारी नौकरी में पूछे जाते हैं. उत्तर प्रदेश से जुड़े जीके के सवाल परीक्षाओं में खूब पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. चलिए देखिए आपको इनमें से कितने के जवाब मालूम हैं. 

GK Trending Quiz: यूपी के किस जिले में है सबसे ऊंची चोटी? दीजिए इन सवालों के जवाब

GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल सरकारी नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम में पूछे जाते हैं. इसके लिए क्विज का फॉर्मेट खूब पसंद किया जाता है. आबादी के लिहाज से सबसे बड़े और क्षेत्रफल के हिसाब से चौथे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश अपनी संस्कृति और अनूठी परंपराओं को लेकर जाना जाता है. उत्तर प्रदेश से जुड़े जीके के सवाल परीक्षाओं में खूब पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. चलिए देखिए आपको इनमें से कितने के जवाब मालूम हैं. 

यूपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
क्षेत्रफल के लिहाज से यूपी का सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो कुल 660 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. दूसरे नंबर पर भदोही है, जो 910 वर्ग किलोमीटर में फैला है. तीसरे नंबर पर गाजियाबाद और चौथे पर शामली है. 

यूपी की सबसे ऊंची चोटी कहां है?
क्या आप जानते हैं यूपी की सबसे ऊंची चोटी किस जिले हैं, अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं. यूपी की सबसे ऊंची चोटी सहारनपुर में है. जिसकी ऊंचाई करीब 957 मीटर है. 

यूपी का सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला कौन सा है?
यूपी में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला प्रयागराज है.यहां की जनसंख्या 5,954,391 है. 

यूपी का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
यूपी का सबसे बड़ा शहर लखनऊ है, जो प्रदेश की राजधानी भी है.

यूपी की सीमा किन राज्यों से लगती है?
यूपी की सीमा पश्चिम में राजस्थान, उत्तर में नेपाल और उत्तराखंड, दक्षिण-पश्चिम में मध्य प्रदेश, पूर्व में बिहार, दक्षिण-पूर्व में झारखंड और उत्तर-पश्चिम में दिल्ली और हरियाणा से लगती है.

उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कब किया गया था? 
उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन 1 नवंबर 1956 को किया गया था. 

यह भी पढ़ें - UP GK: अगर आप भी कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, पढ़ें यूपी से जुड़े ये टॉप- 10 सवाल

 

 

TAGS

Trending news