Weather Update: मकर संक्रांति के बाद फिर लौटेगी जबरदस्त ठंड,पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, कांपेगा उत्तर भारत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1527739

Weather Update: मकर संक्रांति के बाद फिर लौटेगी जबरदस्त ठंड,पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, कांपेगा उत्तर भारत

Weather Alert in UP : यूपी में अभी तक भीषण ठंड का कहर जारी है. इस हफ्ते मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से फिर तापमान लुढ़कने लगेगा. तापमान में गिरावट का यह सिलसिला 19 जनवरी तक देखा जा सकता है. इस दौरान कई राज्‍यों में बर्फबारी होने की भी आशंका है.

Social Media

Weather Alert in UP: आज मकर संक्रांति है. ऐसी कहा जाता है कि सूर्य उत्तरायण के बाद से ठंड धीरे-धीरे कम होती है.  लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस बार स्थिति विपरीत होने की संभावना है. दरअसल उत्तर दिशा से ठंडी हवा आने से अगले 48 घंटे यानी 15 जनवरी तक अधिकतम और  न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरावट आने के आसार जताए जा रहे हैं जिससे ठंड बढ़ेगी.  मौसम विभाग ने 15 जनवरी के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो 19 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान यूपी के कई इलाकों में पारा शून्य डिग्री तक भी जा सकता है. 

इन जिलों में तापमान में आएगी गिरावट
यूपी के गोरखपुर में 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, झांसी में 12.6 डिग्री, बरेली में 11.4 डिग्री, बहराइच में 12.2 डिग्री, प्रयागराज में 13 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 11.4 डिग्री और मेरठ में 19 डिग्री तक रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है. लखनऊ में 15 से 17 जनवरी तक कोल्ड डे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में हल्की बारिश के चलते तापमान में इजाफा हुआ है. आज से प्रदेश के कई इलाके फिर से ठिठुरेंगे.

पहाड़ों में बर्फबारी का असर
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी की रात से उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर उत्तर भारत में तेज हवाओं के रूप में देखने को मिल सकता है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में पारा शून्य डिग्री के आसपास तक जा सकता है. दिल्ली के सफदरजंग में तो पारा 1.9 डिग्री तक पहले ही लुढ़क चुका है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, औली में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे तो खिले हैं, लेकिन इससे मैदानी इलाकों में ठंड दोबारा तेजी पकड़ सकती है. हिमाचल प्रदेश में मनाली और शिमला में बर्फबारी और लाहौल स्पीति में हिमस्खलन देखने को मिला है. हिमाचल में धर्मशाला, केलांग जैसे इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, गांदरबल, काजीगुंड जैसे इलाकों में हिमपात हो रही है.

अभी और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज समेत कई हिस्सों में हल्‍की धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आगे भी ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.

पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई. इससे 2 दिन पहले भी हल्‍की बूंदाबांदी हुई थी. विभाग द्वारा अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. इसके मुताबिक, 18 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है. कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

शून्‍य से नीचे दर्ज किया जा सकता है तापमान
लाइव वेदर इंडिया के संस्थापक और वेदरमैन के नाम से मशहूर नवदीप दहिया की मानें तो भारत में शीत लहर का आगामी दौर 14-19 जनवरी 2023 के दौरान चरम पर होगा. 16, 17 और 18 जनवरी को अधिक ठंड पड़ेगी. नवदीप के मुताबिक, इस दौरान मैदानी इलाकों में तापमान शून्‍य से काफी नीचे जा सकता है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को मुरादाबाद, वाराणसी, अयोध्‍या, कानपुर, बरेली और आगरा मंडल में तापमान में भारी गिरावट देखी गई. शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसके बाद दिन में मौसम साफ रहा.

Cold Wave Alert in UP: घने कोहरे और पहाड़ों सी बर्फीली ठंड ने किया बेहाल, लुढ़का पारा, जानें साल के पहले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 14 जनवरी के बड़े समाचार

 

Trending news