अमरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Advertisement
trendingNow1545056

अमरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोम्पिओ बुधवार को कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फोटो साभार - PTI)
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फोटो साभार - PTI)

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे. लोकसभा चुनाव के बाद यह किसी भी देश से होने वाली पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोम्पिओ बुधवार को भारत द्वारा रूस से एस..400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद, आतंकवाद, एच1बी वीजा, व्यापार और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे. 

ट्रंप और मोदी की बैठक से पहले पोम्पियो की यात्रा
पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी..20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हो रही है. जी..20 शिखर सम्मेलन 28...29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है.

पोम्पिओ जयशंकर के साथ बैठक के अलावा भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे. पोम्पिओ इसके अलावा बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे. पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे और यहां स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;