Vaishno Devi Bhawan Room Booking: कटरा में रहने के लिए होटलों की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर आप वैष्णो देवी भवन में ठहरना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से किफायती दाम में तीर्थयात्रियों के रहने की अच्छी व्यवस्था की जाती है.
Trending Photos
Vaishno Devi Yatra: जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मां वैष्णो देवी का मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. कटरा से 13.5 किमी दूर स्थित मां वैष्णो देवी का मंदिर में मां आदिशक्ति के तीन रूप महासरस्वती, महालक्ष्मी और महाकाली विराजमान हैं.
कटरा में रहने के लिए होटलों की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर आप वैष्णो देवी भवन में ठहरना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है. बता दें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से किफायती दाम में तीर्थयात्रियों के रहने की अच्छी व्यवस्था की जाती है. हम आपको बताने जा रहे हैं भवन में रूम बुक कराने की पूरी प्रक्रिया.
यात्रियों के लिए 700 बेड उपलब्ध
700 बेड वाला त्रिकुटा भवन यात्रियों के लिए उपलब्ध है. यह बिल्डिंग दूसरे यात्रा काउंटर के पास स्थित है। इसके अलावा अर्धकुंवारी, सांझीछत और मुख्य भवन में भी यात्रियों के रहने की व्यवस्था है।
ऐसे ऑनलाइन बुक करें कमरा
-आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर लॉग इन करें.
-'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब के तहत, बुकिंग रूम चुनें।
-नए पेज पर, सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. 'मैं यहां दिए गए सभी नियमों और शर्तों से सहमत हूं और स्वीकार करता हूं' पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करें.
-इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
-रूम बुकिंग पर फिर से क्लिक करें और रिजर्वेशन डेट, और रूम कैटेगरी भरें।
-चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें
-रूम सिलेक्ट करें और 'now book’ पर क्लिक करें.
-नाम, पता, फोन नंबर, आईडी सभी जरूरी जानकारी भरें
-सबमिट पर क्लिक करें।
-पेमेंट गेटवे पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर (क्रेडिट कार्ड के पीछे की तरफ) और एक्सपायरी डेट भरें।
-बुकिंग रसीद स्क्रीन पर दिखेगी। इसे डाउनलोड कर लें और उसी का प्रिंट आउट ले लें.
इस बात का रखें ध्यान
सिंगल आईडी से ही टिकट बुक कराई जा सकती है. एक यूजर एक पूजा, 5 हेलिकॉप्टर , एक कमरा और 5 डॉरमेट्री बेड बुक कर सकता है.
इन डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखें
-आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ साथ रखना होगा जो बोर्डिंग के समय देना होगा।
-पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/फोटो के साथ पैन कार्ड के रूप में कोई भी आईडी .
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे