Varun Gandhi और यामिनी की लव स्टोरी है काफी फिल्मी, पहली मुलाकात के बाद ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
topStories1hindi1559877

Varun Gandhi और यामिनी की लव स्टोरी है काफी फिल्मी, पहली मुलाकात के बाद ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला

Varun Gandhi Wedding: संजय और मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के बेटे वरुण गांधी ने 6 मार्च 2011 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय चौधरी (Yamini Roy Chowdhury) से शादी की थी.

Varun Gandhi और यामिनी की लव स्टोरी है काफी फिल्मी, पहली मुलाकात के बाद ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला

Varun Gandhi Yamini Roy Chowdhury Love Story: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अपनी सरकार के कामों पर लगातार सवाल उठाने की वजह से वरुण गांधी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) या समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वरुण गांधी की पहचान हमेशा से एक फायरब्रांड नेता के रूप में रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं अपने भाषणों की वजह से राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले वरुण की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है.


लाइव टीवी

Trending news