भारत आतंकवाद से लड़ने में सक्षम, किसी भी तरह की मदद नहीं चाहिए : वेंकैया नायडू
topStories1hindi504300

भारत आतंकवाद से लड़ने में सक्षम, किसी भी तरह की मदद नहीं चाहिए : वेंकैया नायडू

पैराग्‍वे में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है. आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता. यह बे‍हद खराब है. इसे धरती से मिटा देना चाहिए.

भारत आतंकवाद से लड़ने में सक्षम, किसी भी तरह की मदद नहीं चाहिए : वेंकैया नायडू

नई दिल्‍ली : पैराग्‍वे के दौरे के दौरान उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को वहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत में आतंकवाद से लड़ने के लिए हमें किसी तरह की कोई मदद नहीं चाहिए, हम पूरी तरह से सक्षम हैं. उन्‍होंने भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्‍ट्राइक पर कहा कि हमने हाल ही में अपनी क्षमताएं दिखा दी हैं. जब सीआरपीएफ पर हमला हुआ और हमारे 40 जवान शहीद हुए तो हमने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय वायुसेना ने पाक सेना पर हमला नहीं किया. यहां तक कि एक भी पाक नागरिक को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.


लाइव टीवी

Trending news