विस्‍तारा शुरू करेगा डिब्रूगढ़ के लिए नई उड़ान, 3 अप्रैल से शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन
topStories1hindi502958

विस्‍तारा शुरू करेगा डिब्रूगढ़ के लिए नई उड़ान, 3 अप्रैल से शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन

3 अप्रैल से विस्‍तारा उपलब्‍ध कराएगी बागडोगरा और दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ के लिए सीधी उड़ान, 4999 रुपए होगा दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ का किराया.

विस्‍तारा शुरू करेगा डिब्रूगढ़ के लिए नई उड़ान, 3 अप्रैल से शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन

नई‍ दिल्‍ली: विस्‍तारा एयरलाइंस दिल्‍ली और बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है. इस विमान सेवा का कामर्शियल ऑपरेशन 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. एयरलाइंस के अनुसार बागडोगरा से डिब्रूग्रढ़ की सीधी यात्रा के लिए मुसाफिरों को 2399 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ की यात्रा के लिए  एयरलाइन ने 4999 रुपए का किराया निर्धारित किया है. 


लाइव टीवी

Trending news