Weather Uptade Today: आज भी छाए रहेंगे आसमान में बादल, रुक-रुक कर होगी बारिश! जानें कब साफ होगा मौसम
topStories1hindi1624210

Weather Uptade Today: आज भी छाए रहेंगे आसमान में बादल, रुक-रुक कर होगी बारिश! जानें कब साफ होगा मौसम

Weather Forecast Today: पिछले करीब एक हफ्ते से छाए हुए बादलों और रुक-रुककर हो रही बारिश ने जहां मौसम सुहावना बना रखा है, वहीं किसानों की मुसीबत भी बढ़ा रखी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज के मौसम के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. 

Weather Uptade Today: आज भी छाए रहेंगे आसमान में बादल, रुक-रुक कर होगी बारिश! जानें कब साफ होगा मौसम

Delhi NCR Weather 24 March 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर रिमझिम फुहार या गरज के साथ बूंदे पड़ती रहेंगी. रात को भी बारिश के साथ ठंडी हवा चलेंगी, जिससे मौसम में ठिठुरन महसूस होगी. अगले दिन यानी 25 मार्च को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना कम रहेगा. इसके बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा, साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगेगी. आइए डिटेल में आज का मौसम अपडेट जान लेते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news