Delhi Free Electricity: क्या दिल्ली में खत्म हो जाएगी बिजली सब्सिडी? मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11629775

Delhi Free Electricity: क्या दिल्ली में खत्म हो जाएगी बिजली सब्सिडी? मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा बयान

Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सीएम और पावर मिनिस्टर तक को फ्री बिजली से जुड़ी फाइलें नहीं दिखाई जा रही हैं. 

Delhi Free Electricity: क्या दिल्ली में खत्म हो जाएगी बिजली सब्सिडी?  मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा बयान

Delhi Government: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और एलजी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की बिजली सब्सिडी को खत्म करना चाहती है. वहीं दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सीएम और पावर मिनिस्टर तक को फ्री बिजली से जुड़ी फाइलें नहीं दिखाई जा रही हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप बीजेपी शासित राज्यों को देखें तो किसी भी बीजेपी शासित राज्य के अंदर वे जनता कोई भी सुविधा फ्री में नहीं देते. खासकर बिजली तो उन्होंने किसी भी राज्य के अंदर फ्री में नहीं दे रखी है.  इसके बावजूद उन सारी सरकारों का बजट घाटे में चलता है. दिल्ली में हमने लोगों को फ्री बिजली दी है और केवल फ्री बिजली नहीं 24 घंटे बिजली दी है.'

'हमने दिल्ली के सारे बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया'
सीएम ने कहा, 'मुझे याद है 2014 में अगर 6,000 मेगावाट गर्मी के दिनों में लोड हो जाता था तो सारी बिजली लोडशेडिंग होती थी, ट्रांसफॉर्मर जल जाते थे, तारें जल जाती थीं. हमने दिल्ली के सारे बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया. आज दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आती है.  7,500 से ज्यादा भी अगर लोड हो जाए तो कुछ नहीं होता.'

 

'24 घंटे फ्री बिजली बीजेपी को चुभ रही है'
केजरीवाल ने कहा, 'हमने इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया, 24 घंटे बिजली दी और फ्री बिजली दी. ये बीजेपी के लोगों को बहुत ज्यादा चुभ रहा है. ये किसी भी हालत में बिजली की सब्सिडी को रोकना चाहते हैं. तरह-तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं बिजली सब्सिडी को रोकने के लिए. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, जब तक मैं हूं मैं दिल्ली के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी भी हालत में हम बिजली की सब्सिडी को नहीं रोकेंगे.

बिजली कंपनियों का ऑडिट होगा
मुख्यमंत्री ने बिजली कंपनियों के ऑडिट करवाने की भी बात कही. उन्होंने कहा, 'हां ऑडिट कराएंगे. जैसे ही हमारी पहली सरकार आई थी, उन 49 दिनों की सरकार में भी हमने बिजली कंपनियों का ऑडिट ऑर्डर किया था. अब दोबारा बिजली कंपनियों का ऑडिट होगा.'

दिल्ली ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात
ऊर्जी मंत्री आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली वालों को जो फ्री बिजली अरविंद केजरीवाल की सरकार देती है, उसे रोकने की एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है. उन्होंने कहा, ' कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को, चुने हुए सीएम, चुने हुए ऊर्जा मंत्री को फ्री बिजली से जुड़ी हुई फाइलें नहीं दिखाई जा रहीं. मीडिया के माध्यम से हमें पता चलता है कि 10 मार्च को हमें मीडिया के जरिए पता चला कि एलजी साहब ने कोई चिट्ठी भेजी है, जिसमें फ्री बिजली से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई बात कैबिनेट के संज्ञान में लाने के लिए कहा गया है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी आज तक वह फाइल सरकार को नहीं दिखाई गई। यह दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है। अगर कोई साजिश नहीं है, तो फिर फाइल को मुख्यमंत्री, कैबिनेट और पावर मिनिस्टर से क्यों छुपाया जा रहा है.'

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news