ZEE जानकारी: आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया
topStories1hindi487695

ZEE जानकारी: आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया

 आलोक वर्मा की नई तैनाती Fire Services, Civil Defence & Home Guards के DG के तौर पर की गई है.

ZEE जानकारी: आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया

अब हम आपको ये बताएंगे कि सीबीआई के प्रमुख आलोक वर्मा को आग बुझाने के काम में क्यों लगा दिया गया है? आज एक High Powered कमेटी ने सीबीआई के प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया है. आलोक वर्मा की नई तैनाती Fire Services, Civil Defence & Home Guards के DG के तौर पर की गई है. आलोक वर्मा को मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद पर बहाल किया था. और ये भी कहा था कि फैसले के एक हफ्ते के अंदर High Powered कमेटी मीटिंग करे और आलोक वर्मा पर लगे आरोपों पर फैसला किया जाए. 


लाइव टीवी

Trending news