ZEE जानकारी: अमरनाथ यात्रा पर खतरा, यात्रियों को जल्द लौटने की सलाह
topStories1hindi558282

ZEE जानकारी: अमरनाथ यात्रा पर खतरा, यात्रियों को जल्द लौटने की सलाह

जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक Advisory जारी की है. सरकार ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से कहा है कि वो कश्मीर घाटी में कम से कम वक़्त बिताएं. और जितना जल्दी मुमकिन हो, वो घर लौट जाएं.

ZEE जानकारी: अमरनाथ यात्रा पर खतरा, यात्रियों को जल्द लौटने की सलाह

आज सबसे पहले बात कश्मीर की...जहां कई दिनों से ऐसा लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. मीडिया का एक वर्ग कई तरह की अफ़वाहें भी फैला रहा है. लेकिन DNA में आपको हम कश्मीर की आज की हक़ीक़त बताएंगे. और आज का सच ये है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों पर बड़े हमले की आशंका ज़ाहिर की है.


लाइव टीवी

Trending news