ZEE जानकारी: पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का निधन
topStories1hindi493836

ZEE जानकारी: पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का निधन

जॉर्ज फर्नांडिस का 88 वर्ष की उम्र में मंगलवार को देहांत हो गया. 

ZEE जानकारी: पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस  का निधन

अब विश्लेषण की दिशा एक ऐसे व्यक्ति की तरफ मोड़ते हैं, जिन्हें किसी ज़माने में 'The Giant Killer' कहकर संबोधित किया जाता था. इस हस्ती का नाम है, जॉर्ज फर्नांडिस. जो अब हमारे बीच नहीं हैं. 88 वर्ष की उम्र में आज उनका देहांत हो गया. वैसे तो भारत की युवा पीढ़ी को देश के वर्तमान नेताओं के नाम मुंह-ज़बानी याद होंगे. लेकिन, आज भारत के युवाओं को ये बताना भी ज़रुरी है, कि भारत की राजनीति में जॉर्ज फर्नांडिस का कद और प्रभाव क्या था ? इसे समझने के लिए सबसे पहले हम तीन अलग-अलग तस्वीरों की मदद लेंगे.


लाइव टीवी

Trending news