ZEE जानकारी: देश के 135 करोड़ लोगों के मानव-अधिकारों का विश्लेषण
topStories1hindi608031

ZEE जानकारी: देश के 135 करोड़ लोगों के मानव-अधिकारों का विश्लेषण

आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है.आज के ही दिन वर्ष 1948 में United Nations ने मानव अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी. इसका नाम है Universal Declaration of Human Rights. 

ZEE जानकारी: देश के 135 करोड़ लोगों के मानव-अधिकारों का विश्लेषण

आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है.आज के ही दिन वर्ष 1948 में United Nations ने मानव अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी. इसका नाम है Universal Declaration of Human Rights. जिसे आप मानव सभ्यता के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक कह सकते हैं. इसमें हर मनुष्य को सुरक्षित और आजाद जीवन जीने का अधिकार है. जिसे हर हाल में सुनिश्चित करना सरकारों की जिम्मेदारी है.


लाइव टीवी

Trending news