Zee Jaankari: जानिए, आखिर क्यों घातक हेलीकॉप्टर Apache को पठानकोट में ही तैनात किया गया है?
Advertisement
trendingNow1570059

Zee Jaankari: जानिए, आखिर क्यों घातक हेलीकॉप्टर Apache को पठानकोट में ही तैनात किया गया है?

आज आपके मन में भी ये सवाल होगा कि सबसे घातक हेलीकॉप्टर Apache को पठानकोट में ही क्यों तैनात किया गया है? और पठानकोट एयरबेस पर Apache पाकिस्तान का सबसे बड़ा डर क्यों है?

Zee Jaankari: जानिए, आखिर क्यों घातक हेलीकॉप्टर Apache को पठानकोट में ही तैनात किया गया है?

आज आपके मन में भी ये सवाल होगा कि सबसे घातक हेलीकॉप्टर Apache को पठानकोट में ही क्यों तैनात किया गया है? और पठानकोट एयरबेस पर Apache पाकिस्तान का सबसे बड़ा डर क्यों है?
- पाकिस्तान के खिलाफ पराक्रम दिखाने को तैयार Apache की पहली तैनाती पठानकोट में है. क्योंकि पंजाब का पठानकोट भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस में एक है. 
- पठानकोट एयरबेस... पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर मौजूद है. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि National Highway 1(A) पठानकोट होकर गुजरता है, जो कश्मीर घाटी को जोड़नेवाला एकमात्र रास्ता है. 

- पठानकोट से पाकिस्तान के अंदर तक हवाई हमला किया जा सकता है. इसलिए ये लगातार पाकिस्तान के निशाने पर रहा है. 
- जनवरी 2016 में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने यहां हमला करके नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश की थी.
- युद्ध की स्थिति में पठानकोट पर कब्जा करके जम्मू-कश्मीर तक जानेवाली सप्लाई लाइन को रोका जा सकता है. इसलिए वर्ष 1965 और 1971 की लड़ाई में भी पाकिस्तान ने पठानकोट पर हमला किया था. 

- इंटरनेशनल बॉर्डर से इस एयरबेस की दूरी सिर्फ 25 से 30 किलोमीटर है. भारत-पाकिस्तान युद्धों में पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान ने लगातार हमले किए. 
- पठानकोट के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान ने सियालकोट में टैंक भी तैनात किए हैं. लेकिन ऐसी किसी भी लड़ाई का नतीजा अब पाकिस्तान के खात्मे से होगा. क्योंकि अब मुकाबला Apache से है
आप ये भी कह सकते हैं कि पठानकोट में Apache की तैनाती से पाकिस्तान के 7 दशक पुराने सपने का The End हो गया.

कल आपको हमने ये भी बताया था कि Apache के हथियार कैसे टैंक के सबसे बड़े दुश्मन हैं. युद्ध के मैदान में इसका एक प्रहार दुश्मन के 70 टन वजनी टैंक का भी अंत कर देता है. Apache ने युद्धभूमि में पहले भी खुद को बाहुबली साबित किया है. 
- अमेरिकी सेना में दुनिया के सबसे घातक हवाई हथियार हैं. इसके बावजूद इस Operation में Apache का महत्वपूर्ण रोल रहा. इराक में हुए पहले युद्ध में इस हेलीकॉप्टर ने दुश्मन की सीमा में दूर तक मिसाइल और रॉकेट से अटैक किया
- जनवरी 1991 में इराक के खिलाफ Operation Desert Storm के दौरान Apache ने दुश्मनों का सबसे ज्यादा नुकसान किया. इस ऑपरेशन में 278 टैंक के साथ 900 दूसरे लक्ष्यों को Apache ने बर्बाद कर दिया. 

- इस युद्ध में Apache ने अपने पहले हमले में इराक के दो Radar Stations को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
- भारत के दुश्मनों के लिए Apache की ये विश्वविजयी तस्वीरें एक चेतावनी की तरह हैं. अब वो बॉर्डर पार करने का सपना भी नहीं देखना चाहेंगे. देश के दुश्मनों की नजरें अब आसमान में Apache को ढूंढेगी. क्योंकि आज के बाद दिन हो या रात उन्हें लगातार Apache के हमले का डर रहेगा.

 

Trending news