ZEE Jankari : गरीबी हटाने के लिए देश की सरकारों और सिस्टम ने पूरे मन से कोशिश नहीं की
topStories1hindi491322

ZEE Jankari : गरीबी हटाने के लिए देश की सरकारों और सिस्टम ने पूरे मन से कोशिश नहीं की

सबसे बड़ा मुद्दा था. गरीबी दूर करना.. लेकिन गरीबी कभी दूर नहीं हो पाई. ऐसा लगता है कि हमारे देश की सरकारों और बुद्धिजीवियों ने गरीबी को दूर करने के लिए 100 वर्षीय योजना बनाई है.

ZEE Jankari : गरीबी हटाने के लिए देश की सरकारों और सिस्टम ने पूरे मन से कोशिश नहीं की

अगर किसी भी समस्या को जड़ से पकड़ लिया जाए तो उसे दूर करने के लिए कितना समय लगना चाहिए? 5 साल, 10 साल या 15 साल ? लेकिन अगर 71 वर्ष या 100 वर्ष तक भी कोई समस्या दूर ना हो पाए, तो समझ लेना चाहिए कि हमारे देश की सरकारों और सिस्टम ने पूरे मन से कोशिश नहीं की. गरीबी की समस्या के साथ भी ऐसा ही हुआ है. आज़ादी से अब तक के 71 वर्षों में देश ने 15 प्रधानमंत्री देख लिए, अलग अलग पार्टियों की सरकारें देख लीं, पंचवर्षीय योजनाएं देख लीं, चुनावी घोषणापत्र देख लिए और गरीबों को नायक बनाने वाली फिल्में भी देख ली. इन सबका सबसे बड़ा मुद्दा था. गरीबी दूर करना.. लेकिन गरीबी कभी दूर नहीं हो पाई. ऐसा लगता है कि हमारे देश की सरकारों और बुद्धिजीवियों ने गरीबी को दूर करने के लिए 100 वर्षीय योजना बनाई है. एक नई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और ज्यादा बढ़ गई है. 2018 में अमीर और ज्यादा अमीर हो गये और गरीब और ज्यादा गरीब होते चले गये. भारत की करीब 52% दौलत सिर्फ 1% अमीरों के पास है. और भारत के साढ़े 13 करोड़ लोग वर्ष 2004 से ही कर्ज़ में डूबे हुए हैं। ये वो लोग हैं जो सबसे गरीब हैं. दुनिया भर में आर्थिक सर्वे करने वाली संस्था Oxfam ने ये नई रिपोर्ट जारी की है.


लाइव टीवी

Trending news