ZEE Jankari: अमरनाथ यात्रा के बहाने हिंदू विरोध की राजनीति का DNA टेस्ट
topStories1hindi549941

ZEE Jankari: अमरनाथ यात्रा के बहाने हिंदू विरोध की राजनीति का DNA टेस्ट

अमरनाथ यात्रा कश्मीर घाटी के आतंकवाद प्रभावित ज़िलों से होकर गुज़रती है. यात्रा के Route पर कई बार आतंकवादी हमले हो चुके हैं. इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कश्मीर घाटी में Highway और कुछ अहम रास्तों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं.

ऐसा लगता है कि देश और हिंदू धर्म का विरोध अब जम्मू और कश्मीर की राजनीति के DNA में शामिल हो चुका है. आज हम हिंदू विरोध की राजनीति के इस DNA का DNA टेस्ट करेंगे. अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जम्मू और कश्मीर में कुछ रास्तों पर Traffic को निश्चित समय के लिए रोका जा रहा है. अमरनाथ यात्रा कश्मीर घाटी के आतंकवाद प्रभावित ज़िलों से होकर गुज़रती है. यात्रा के Route पर कई बार आतंकवादी हमले हो चुके हैं. इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कश्मीर घाटी में Highway और कुछ अहम रास्तों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए इन फैसलों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news