Jobs: आंध्रा बैंक को 1600 बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव की जरूरत, ये होंगे काम
Advertisement
trendingNow1486324

Jobs: आंध्रा बैंक को 1600 बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव की जरूरत, ये होंगे काम

बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव का काम घर-घर तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना होगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाला आंध्रा बैंक विभिन्न सेवाओं के लिए 1,600 व्यावसायिक प्रतिनिधियों (बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव) की नियुक्ति करेगा. बैंक खाता खोलने, घर-घर तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने, एटीएम सेवाओं और एनपीए की वसूली के लिए इन प्रतिनिधियों को काम पर लगाएगा. बैंक मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इन व्यावसायिक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेगा.

आंध्रा बैंक 2010 से माइक्रो एटीएम/क्योस्क बैंकिंग प्रौद्योगिकी जैसी सेवाओं के साथ व्यावसायिक प्रतिनिधियों के जरिए वित्तीय समावेशन परियोजना को लागू कर रहा है. अन्य कार्यों के साथ व्यावसायिक प्रतिनिधियों को ऋण वसूली, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ बैंक के लिए नया कारोबार लाने के काम में भी लगाया जा सकता है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news